मनोरंजन के साथ नीतिशास्त्र की शिक्षा देने वाली ' पंचतंत्र ' की कहानियां विश्व को भारत की अमूल्य देन है l आज लगभग दो हजार वर्ष बीत जाने पर भी , युग और देश - काल के सर्वथा बदल जाने पर भी विष्णु शर्मा द्वारा रचित ' पंचतंत्र ' की कहानियां नवीन हैं l इन कहानियां में राजनीति की शिक्षा का पूरी तरह समावेश किया गया है l केवल राजनीति ही क्यों , जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी हैं और हमें जीवन जीने की शिक्षा देती हैं l जैसे एक कहानी है -------
' दो बिल्लियां थीं l एक रोटी के लिए आपस में लड़ रही थीं l दूर पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह देख रहा था , उसने मौके का फायदा उठाना चाहा l वह बिल्लियों के पास गया और बोला मैं न्याय करूँगा l तुम दोनों को बराबर रोटी मिलेगी l वह एक तराजू ले आया और रोटी तोड़कर दोनों पलड़ों पर रखी l जिस तरफ रोटी ज्यादा होती तो बराबर करने के लिए वह उतनी तोड़ कर खा जाता l इस तरह तराजू के दोनों पलड़ों में रोटी बराबर करने का झांसा देते हुए वह पूरी रोटी खा गया और यह कहते हुए भाग गया कि ' दो की लड़ाई में तीसरे का फायदा होता है l '
इसी तरह एक कथा संसार के लिए बहुत उपयोगी है ---- चार दोस्त एक जंगल में से जा रहे थे l रास्ते में शेर का कंकाल देखा l उनमे से तीन मित्र अपने ज्ञान और कौशल से उस शेर को जीवित करने लगे l चौथे मित्र ने बहुत समझाया कि अपने से ताकतवर चीज का निर्माण नहीं करो , लेकिन वे माने नहीं , चौथा मित्र पेड़ पर चढ़ गया l उन तीनों ने जैसे ही शेर को जीवित किया , शेर ने उन्ही तीनों को पहले खा लिया l ---- आज विज्ञान अपने से शक्तिशाली प्रकृति को जीतने का प्रयास कर रहा है l विज्ञान के नए - नए आविष्कार , उनसे निकलने वाली तरंगे पशु - पक्षी , वनस्पति और मानव जीवन के अस्तित्व के लिए खतरा है l जब मनुष्य पर दुर्बुद्धि का प्रकोप होता है तब वह स्वयं अपने विनाश के साधन जुटाता है l
' दो बिल्लियां थीं l एक रोटी के लिए आपस में लड़ रही थीं l दूर पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह देख रहा था , उसने मौके का फायदा उठाना चाहा l वह बिल्लियों के पास गया और बोला मैं न्याय करूँगा l तुम दोनों को बराबर रोटी मिलेगी l वह एक तराजू ले आया और रोटी तोड़कर दोनों पलड़ों पर रखी l जिस तरफ रोटी ज्यादा होती तो बराबर करने के लिए वह उतनी तोड़ कर खा जाता l इस तरह तराजू के दोनों पलड़ों में रोटी बराबर करने का झांसा देते हुए वह पूरी रोटी खा गया और यह कहते हुए भाग गया कि ' दो की लड़ाई में तीसरे का फायदा होता है l '
इसी तरह एक कथा संसार के लिए बहुत उपयोगी है ---- चार दोस्त एक जंगल में से जा रहे थे l रास्ते में शेर का कंकाल देखा l उनमे से तीन मित्र अपने ज्ञान और कौशल से उस शेर को जीवित करने लगे l चौथे मित्र ने बहुत समझाया कि अपने से ताकतवर चीज का निर्माण नहीं करो , लेकिन वे माने नहीं , चौथा मित्र पेड़ पर चढ़ गया l उन तीनों ने जैसे ही शेर को जीवित किया , शेर ने उन्ही तीनों को पहले खा लिया l ---- आज विज्ञान अपने से शक्तिशाली प्रकृति को जीतने का प्रयास कर रहा है l विज्ञान के नए - नए आविष्कार , उनसे निकलने वाली तरंगे पशु - पक्षी , वनस्पति और मानव जीवन के अस्तित्व के लिए खतरा है l जब मनुष्य पर दुर्बुद्धि का प्रकोप होता है तब वह स्वयं अपने विनाश के साधन जुटाता है l
No comments:
Post a Comment