अच्छे - बुरे विचारों से केवल हम ही नहीं , यह धरती भी प्रभावित होती है l धरती पर ऐसे स्थानों की कमी नहीं , जो अपने बुरे प्रभाव के लिए कुख्यात रहे हों l महाभारत के युद्ध के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपने दूतों को भेजा और किसी ऐसे स्थान के चयन की बात कही , जिसका इतिहास कुख्यात हो l एक स्थान पर एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी l भगवान श्रीकृष्ण ने सोचा कि महाभारत जैसे युद्ध के लिए यही स्थान उपयुक्त हो सकता है l उन्हें डर था कि महाभारत भाई - भाई के बीच का संग्राम है , कहीं ऐसा न हो कि उनका प्रेम बीच में ही उमड़ आए और लड़ाई अधूरी रह जाए l वे चाहते थे कि सत्य की असत्य पर विजय हो l क्रूरता मरे और निर्दोष सरलता की जय हो l अत: उन्हें ऐसी युद्ध भूमि की तलाश थी , जो अपने कुकृत्यों से वहां के वातावरण को बुरी तरह प्रभावित करती हो l और ऐसी भूमि के रूप में कुरुक्षेत्र का चयन हुआ l महाभारत के लिए कहा जाता है --- ' न भूतो , न भविष्यति l '
No comments:
Post a Comment