इस संसार का नियम ही ऐसा है कि जो आया है उसे जाना पड़ेगा l इस तथ्य को हर कोई जानता है , पर जानते हुए भी मानने को तैयार नहीं होता l हर किसी को मृत्यु का भय आरंभ से ही सताता है और उससे बचे रहने का हर संभव प्रयत्न भी किया जाता है , पर विधि के विधान के आगे किसी का वश नहीं चलता l ----- यमराज ने एक बार मौत को एक क्षेत्र से पांच हजार आदमी मारकर लाने के लिए भेजा l वह जब झोली भरकर लाई तो गिनने पर पंद्रह हजार निकले l जवाब - तलब हुआ कि इतने अधिक क्यों ? मौत ने सबूत समेत सिद्ध किया कि बीमारी से तो पांच हजार ही मरे हैं l शेष तो डर के मारे बिना मौत ही मर गए और परलोक आने वाली भीड़ के साथ जुड़ गए l कहा जाता है ---' साहसी तो जीवन में एक बार मरता है पर कायर तो भयभीत रहकर पग - पग पर , पल -पल मरता है l
No comments:
Post a Comment