चीन में एक लड़का अपनी दादी के साथ रहता था l दादी ने एक बगीचा लगा रखा था l एक दिन दादी बीमार हो गईं तो उन्होंने उसे बगीचे की देखभाल के लिए भेजा l अगले दिन उन्होंने बगीचे में जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि उनके पोते ने किसी भी पेड़ की जड़ में पानी नहीं डाला l पौधे सूखते हुए दिखाई पड़ रहे हैं l उन्होंने उसे बुलाकर इसका कारण पूछा तो वह बोला ----- " दादी ! मैंने हर पौधे की पत्तियां पोंछी थीं और उनकी जड़ों में रोटी के टुकड़े भी डाले थे l " उसकी दादी बोलीं ---- " बेटा ! पेड़ों की जड़ों में रोटी के टुकड़े डालने से और पत्तियां पोंछने से पेड़ नहीं बढ़ते l तुम्हे पेड़ की जड़ों में पानी डालना चाहिए था l " लड़का सोच में पड़ गया l उसने दादी से पूछा --- " दादी ! क्या मनुष्य की भी जड़ें होती हैं ? " दादी बोलीं --- " हाँ बेटा ! हमारे मन के साहस में हमारी जड़ें होती हैं l जब इनको रोज पोषण दिया जाये तो हम ताकतवर बन सकते हैं l " उस लड़के ने फैसला किया कि वह अपने मन को साहस से भरपूर रखेगा l यही लड़का आगे चलकर चीन का राष्ट्राध्यक्ष , माओत्से तुंग बना l
No comments:
Post a Comment