बादशाह को एक कर्मचारी नौकर की आवश्यकता थी l तीन उम्मीदवार सामने पेश किए गए l बादशाह ने पूछा ---- " यदि मेरी और तुम्हारी दाढ़ी में एक साथ आग लग जाये तो पहले किसकी बुझाओगे ? " एक ने कहा ---- " पहले आपकी बुझाऊंगा l " दूसरे ने कहा ---- " पहले अपनी बुझाऊंगा l " तीसरे ने कहा ---- " एक हाथ से अपनी और दूसरे हाथ से आपकी बुझाऊंगा l " बादशाह ने तीसरे आदमी की नियुक्ति कर ली और दरबारियों से कहा ---- " जो अपनी उपेक्षा कर के दूसरों का भला करता है , वह अव्यवहारिक है l जो स्वार्थ को ही सर्वोपरि समझता है , वह नीच है लेकिन जो अपनी और दूसरों की भलाई का समान रूप से ध्यान रखता है , उसे ही सज्जन कहना चाहिए l मुझे सज्जन की आवश्यकता थी l " उस तीसरे आदमी की नियुक्ति कर ली गई l
No comments:
Post a Comment