एक मच्छर शहद की मक्खियों के छत्ते पर पहुंचा और बोला ---- " वह बड़ा संगीतज्ञ है l मक्खियों के बच्चों को संगीत सिखाना चाहता है l बदले में थोडा सा शहद लिया करेगा l रानी मक्खी तक समाचार पहुंचा , तो उन्होंने स्पष्ट इनकार कर दिया और कहा ---- " जिस प्रकार संगीत का ज्ञाता बनकर मच्छर हमारे दरवाजे पर भीख मांगने आया है l उसी प्रकार हमारे बच्चे भी परिश्रम छोड़कर भीख मांगने लगेंगे l मैं नही चाहती कि संस्कारों के स्थान पर सस्ते में कुछ पाने का लालच भरा शिक्षण इन्हें मिले l इन्हें अपने आप ही सब कुछ सीखने दो , तभी ये जीवन साधना में खरे उतरेंगे l
और लिखते रहिए
ReplyDelete