' दुर्भाग्य कभी आपके पीछे हाथ धोकर पड़ जाये, ऐसा लगने लगे कि कोई उपाय प्रगति पथ पर स्थिर रखने में समर्थ नहीं है, चारों ओर असफलता ही असफलता, अंधकार ही अंधकार प्रतीत हो रहा है, तब आप महापुरुषों के ग्रंथ पढ़ें, जीवन ज्योति मिलेगी | '
ईरानी शासक से हुए युद्ध में सिकंदर विजयी हुआ । इस विजय के साथ सिकंदर को बहुत सा धन, स्वर्ण मुद्राएँ और हीरे-जवाहरात भी मिले । अभी वे बहुमूल्य वस्तुएँ सिकंदर को भेंट में दी जा रहीं थीं कि एक सैनिक अधिकारी ने लूट में मिली एक पेटी उपहार में दी । यह स्वर्णजड़ित पेटी उन सब वस्तुओं में सुंदर और आकर्षक थी । सिकंदर ने उसे अपने पास रख लिया ।
प्रश्न उठा कि इस पेटी में क्या रखा जाये ? किसी ने कहा--- " हीरा । " दूसरे ने बताया--- " सम्राट के वस्त्र आभूषण । " तीसरे ने कहा--- " इसमें राजकोष की चाभियाँ रखी जायें । "
सिकंदर सबकी सुनता हुआ भी चुप था । सब कुतूहल में थे कि इसमें क्या रखा जाता है ।
जब सिकंदर के निर्णय का समय आया तो उसने उसमे ' इलियड ' ग्रंथ रखा, जिससे सिकंदर ने पौरुष, पराक्रम और जीवनोत्कर्ष की प्रेरणाएँ पाईं थीं । उस दिन से सिकंदर के अधिकारी भी ज्ञान को अधिक महत्व देने लगे ।
ईरानी शासक से हुए युद्ध में सिकंदर विजयी हुआ । इस विजय के साथ सिकंदर को बहुत सा धन, स्वर्ण मुद्राएँ और हीरे-जवाहरात भी मिले । अभी वे बहुमूल्य वस्तुएँ सिकंदर को भेंट में दी जा रहीं थीं कि एक सैनिक अधिकारी ने लूट में मिली एक पेटी उपहार में दी । यह स्वर्णजड़ित पेटी उन सब वस्तुओं में सुंदर और आकर्षक थी । सिकंदर ने उसे अपने पास रख लिया ।
प्रश्न उठा कि इस पेटी में क्या रखा जाये ? किसी ने कहा--- " हीरा । " दूसरे ने बताया--- " सम्राट के वस्त्र आभूषण । " तीसरे ने कहा--- " इसमें राजकोष की चाभियाँ रखी जायें । "
सिकंदर सबकी सुनता हुआ भी चुप था । सब कुतूहल में थे कि इसमें क्या रखा जाता है ।
जब सिकंदर के निर्णय का समय आया तो उसने उसमे ' इलियड ' ग्रंथ रखा, जिससे सिकंदर ने पौरुष, पराक्रम और जीवनोत्कर्ष की प्रेरणाएँ पाईं थीं । उस दिन से सिकंदर के अधिकारी भी ज्ञान को अधिक महत्व देने लगे ।
No comments:
Post a Comment