' भय अँधेरे के समान है और साहस रोशनी के समान । साहस के आते ही भय खुद-ब-खुद गायब हों जाता है । यदि हमारे पास साहस है तो हम निर्भय होकर अपनी सफलता की कहानी खुद गढ़ सकते हैं । '
गुजरात के बोरसद क्षेत्र में डाकुओं का अत्याधिक आतंक था और उनसे रक्षा करने में पुलिस भी स्वयं को अशक्त अनुभव करती थी । त्रस्त होकर क्षेत्रवासियों ने सरदार पटेल ताक अपनी फरियाद पहुंचाई । सरदार पटेल ने पुलिसवालों और गाँववालों कों बुलाकर कहा---- " आप दोनों मिल जायें तो आपकी शक्ति डाकुओं से पांच गुना अधिक हो जायेगी । शक्ति संगठन में है । गांव के सभी समर्थ पुरुष पुलिस वालों के साथ दल बनाकर गाँव में पहरा दें और आक्रमण होने भर भागने के बजाय डटकर मुकाबला करें । " गाँव वालों ने ऐसा ही किया । फिर कभी उनके गाँव पर डाकुओं का हमला नहीं हुआ । जो अपनी रक्षा में समर्थ हो, उसे किसी रक्षक की आवश्यकता नहीं होती ।
गुजरात के बोरसद क्षेत्र में डाकुओं का अत्याधिक आतंक था और उनसे रक्षा करने में पुलिस भी स्वयं को अशक्त अनुभव करती थी । त्रस्त होकर क्षेत्रवासियों ने सरदार पटेल ताक अपनी फरियाद पहुंचाई । सरदार पटेल ने पुलिसवालों और गाँववालों कों बुलाकर कहा---- " आप दोनों मिल जायें तो आपकी शक्ति डाकुओं से पांच गुना अधिक हो जायेगी । शक्ति संगठन में है । गांव के सभी समर्थ पुरुष पुलिस वालों के साथ दल बनाकर गाँव में पहरा दें और आक्रमण होने भर भागने के बजाय डटकर मुकाबला करें । " गाँव वालों ने ऐसा ही किया । फिर कभी उनके गाँव पर डाकुओं का हमला नहीं हुआ । जो अपनी रक्षा में समर्थ हो, उसे किसी रक्षक की आवश्यकता नहीं होती ।
No comments:
Post a Comment