स्वेट मार्डन ने लिखा है----- " यह एक ठोस तथ्य है कि दुनिया में जितने भी व्यक्ति महान बने हैं, उन सबने अपने जीवन में छोटी-छोटी बातों को महत्व दिया है, क्योंकि हमारे जीवन में असाधारण घटनाएँ तो बहुत कम आती हैं । छोटी-छोटी बातें और साधारण घटनाएँ, छोटे-छोटे अनुभव जो दीखने में बहुत मामूली लगते हैं, वे ही कुल मिलाकर हमारे जीवन को नया रूप देते हैं । "
जेम्स वाट ने रसोई घर में चाय की केतली के ढक्कन को उठती हुई भाप से खड़खड़ करते हुए ही देखा था और इसी छोटी सी घटना से प्रेरणा लेकर जेम्स वाट ने रेल के इंजन का आविष्कार किया ।
जेम्स वाट ने रसोई घर में चाय की केतली के ढक्कन को उठती हुई भाप से खड़खड़ करते हुए ही देखा था और इसी छोटी सी घटना से प्रेरणा लेकर जेम्स वाट ने रेल के इंजन का आविष्कार किया ।
No comments:
Post a Comment