फ्रांस के फ्रैडरिक पासी केवल मौखिक शान्ति के प्रसारक ही नहीं थे , उन्होंने शान्ति के लिए जीवन में जो ठोस कार्य किये और उसके लिए जिन सभा , समिति और संगठनो का निर्माण किया वे बहुमूल्य हैं | अपने प्रारंभिक जीवन में वे वकील बने | इस कार्य में वे सदा ईमानदार रहे । वे मुकदमे की पैरवी ईमानदारी से करते साथ ही मुकदमा लाने वाले को मैत्रीपूर्ण जीवन के लाभ भी समझाते । इस प्रकार उन्होंने न जाने कितने लोगों के मामले अदालत में जाने से पहले ही निपटा दिये थे ।
उनके साथी उनकी इस बात की आलोचना करते तो वे अपनी आलोचना को शांतिपूर्वक सुनते और कहते ---- " पैसा ही संसार में सब कुछ नहीं है | असत्य के आधार पर अमीर होने की अपेक्षा मैं सत्य के आधार पर गरीब रहना हजार गुना अच्छा समझता हूँ । विद्दा की प्राप्ति समाज में
सुख - शान्ति की परिस्थिति उत्पन्न करने के लिए की जाती है न कि दूसरों का अन्यायपूर्ण शोषण करने के लिए | यदि सत्य की रक्षा करना , किसी दूसरे को ठीक मार्ग पर लगाना , सत्परामर्श देना बुद्धिमानी नहीं है तो में अधिकारपूर्वक कह सकता हूँ कि संसार का कोई भी काम बुद्धिमत्तापूर्ण नहीं कहा जा सकता । दूसरों को लूटने खसोटने तथा दुःख देने में बुद्धि का प्रयोग करना मेरे विचार से सबसे बड़ी मूर्खता है । "
उनके शान्ति के लिए किये कार्यों के लिए उन्हें शान्ति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
उनके साथी उनकी इस बात की आलोचना करते तो वे अपनी आलोचना को शांतिपूर्वक सुनते और कहते ---- " पैसा ही संसार में सब कुछ नहीं है | असत्य के आधार पर अमीर होने की अपेक्षा मैं सत्य के आधार पर गरीब रहना हजार गुना अच्छा समझता हूँ । विद्दा की प्राप्ति समाज में
सुख - शान्ति की परिस्थिति उत्पन्न करने के लिए की जाती है न कि दूसरों का अन्यायपूर्ण शोषण करने के लिए | यदि सत्य की रक्षा करना , किसी दूसरे को ठीक मार्ग पर लगाना , सत्परामर्श देना बुद्धिमानी नहीं है तो में अधिकारपूर्वक कह सकता हूँ कि संसार का कोई भी काम बुद्धिमत्तापूर्ण नहीं कहा जा सकता । दूसरों को लूटने खसोटने तथा दुःख देने में बुद्धि का प्रयोग करना मेरे विचार से सबसे बड़ी मूर्खता है । "
उनके शान्ति के लिए किये कार्यों के लिए उन्हें शान्ति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment