महाभारत के युद्ध के पूर्व अर्जुन और दुर्योधन दोनों ही भगवान श्रीकृष्ण के पास गये | भगवान ने कहा एक तरफ मैं हूँ और दूसरी तरफ मेरी विशाल सेना । चयन की स्वतंत्रता थी ---- यह विवेक पर निर्भर था कौन क्या मांगता है ।
अर्जुन ने कहा ---" भगवन ! मैं तो बस आपका साथ ही चाहता हूँ , भले ही आप युद्ध न करें , आप मेरे साथ हों । "
अनीतिवादी दुर्योधन भगवान की विशाल सेना पाकर बहुत खुश हुआ । जिसके पास संसार का सारा वैभव हो , भगवान की पूरी सेना हो , लेकिन भगवान न हों , उनकी कृपा न हो उसे तो हारना ही है महाभारत के युद्ध में दुर्योधन बन्धु - बान्धव सहित मारा गया ।
अर्जुन ने कहा ---" भगवन ! मैं तो बस आपका साथ ही चाहता हूँ , भले ही आप युद्ध न करें , आप मेरे साथ हों । "
अनीतिवादी दुर्योधन भगवान की विशाल सेना पाकर बहुत खुश हुआ । जिसके पास संसार का सारा वैभव हो , भगवान की पूरी सेना हो , लेकिन भगवान न हों , उनकी कृपा न हो उसे तो हारना ही है महाभारत के युद्ध में दुर्योधन बन्धु - बान्धव सहित मारा गया ।
No comments:
Post a Comment