राजनीतिक क्षेत्र में दाव - पेचों की आवश्यकता होने पर भी लिंकन अपने भाषणों में सच्चाई की ओर बहुत अधिक ध्यान रखते थे l राजनीतिक जीवन में सत्य का यह व्यवहार महात्मा गाँधी में भी पाया जाता था और इसी के कारण वे पच्चीस वर्ष तक इस हलचल पूर्ण क्षेत्र में टिके रहे और अपने नाम को अमर कर गये ।
लिंकन राजनीति में अपनी आत्मा के आदेश का ध्यान रखकर सच्चाई के सिद्धांत का पालन करते थे । अमरीका में आज तक जितने भी राष्ट्रपति हुए उनमे सबसे अधिक सम्मान लिंकन का ही है । जिस तरह भारत की राजधानी में आने वाला बड़े से बड़ा विदेशी महात्मा गाँधी की समाधि पर फूल चढ़ाने राजघाट जाता है उसी प्रकार वाशिंगटन में सभी श्रेणी के लोग लिंकन की समाधि पर पहुँचते हैं ।
इन दोनों महामानवों में सत्य और आत्मशक्ति का ही प्रभाव था यही कारण है कि वे मर कर भी अमर हो गये ।
लिंकन राजनीति में अपनी आत्मा के आदेश का ध्यान रखकर सच्चाई के सिद्धांत का पालन करते थे । अमरीका में आज तक जितने भी राष्ट्रपति हुए उनमे सबसे अधिक सम्मान लिंकन का ही है । जिस तरह भारत की राजधानी में आने वाला बड़े से बड़ा विदेशी महात्मा गाँधी की समाधि पर फूल चढ़ाने राजघाट जाता है उसी प्रकार वाशिंगटन में सभी श्रेणी के लोग लिंकन की समाधि पर पहुँचते हैं ।
इन दोनों महामानवों में सत्य और आत्मशक्ति का ही प्रभाव था यही कारण है कि वे मर कर भी अमर हो गये ।
No comments:
Post a Comment