' अनाचारी पागलपन की हरकतों को चुपचाप सहते रहने से उसकी उन्मतता भड़कती है । इन कृत्यों के प्रति उदासीनता आग में घी का काम करती है । ' जतीन ( ज्योतिन्द्र नाथ मुखर्जी ) इस तथ्य को बहुत अच्छी तरह समझते थे इसी कारण उन्होंने अपनी आँखों के सामने कभी न होने योग्य काम नहीं होने दिया । शरीर बल और सामर्थ्य की सार्थकता भी यही है ।
दुर्बल और पीड़ित व्यक्ति की आततायी से रक्षा करना ही शक्तिशाली का धर्म है । यह निष्ठा उसके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है ।
1905 की बात है , प्रिंस आफ वेल्स उन दिनों भारत आये हुए थे । कलकत्ता में उनकी सवारी निकलने जा रही थी l हजारों नर - नारी फुट पाथ पर जमा थे । एक गली के नुक्कड़ पर एक बग्घी खड़ी थी जिसमे कुछ महिलाएं थीं । उन औरतों को परेशान करने के लिए कुछ गोरे युवक बग्घी की छत पर चढ़ गए और औरतों के मुंह के सामने पैर लटकाकर बैठ गए और सीटी बजाने लगे । जतिन वहीँ पास में खड़े थे उनसे महिलाओं का यह अपमान देखा नहीं गया । जतिन ने उन युवकों की खूब पिटाई की , आखिर वे युवक मुंह छिपाकर भाग गए । ऐसी अनगिनत घटनाएँ हैं जो जतिन के स्वाभिमानी व्यक्तित्व से परिचित कराती हैं । स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा और प्रोत्साहन पाकर वे राष्ट्रीय आन्दोलन की गतिविधियों में भाग लेने लगे ।
दुर्बल और पीड़ित व्यक्ति की आततायी से रक्षा करना ही शक्तिशाली का धर्म है । यह निष्ठा उसके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है ।
1905 की बात है , प्रिंस आफ वेल्स उन दिनों भारत आये हुए थे । कलकत्ता में उनकी सवारी निकलने जा रही थी l हजारों नर - नारी फुट पाथ पर जमा थे । एक गली के नुक्कड़ पर एक बग्घी खड़ी थी जिसमे कुछ महिलाएं थीं । उन औरतों को परेशान करने के लिए कुछ गोरे युवक बग्घी की छत पर चढ़ गए और औरतों के मुंह के सामने पैर लटकाकर बैठ गए और सीटी बजाने लगे । जतिन वहीँ पास में खड़े थे उनसे महिलाओं का यह अपमान देखा नहीं गया । जतिन ने उन युवकों की खूब पिटाई की , आखिर वे युवक मुंह छिपाकर भाग गए । ऐसी अनगिनत घटनाएँ हैं जो जतिन के स्वाभिमानी व्यक्तित्व से परिचित कराती हैं । स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा और प्रोत्साहन पाकर वे राष्ट्रीय आन्दोलन की गतिविधियों में भाग लेने लगे ।
No comments:
Post a Comment