औरंगजेब मुगल वंश का अंतिम सम्राट हुआ । वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था , उसने अपने पिता को छल - बल से जेलखाने में डाला । एक - एक करके सब भाइयों की हत्या कर दी l धोखा , झूठ , कपट , फरेब , हत्या -- जो कुछ भी संभव था , वह उसने काम में लिया , उसने लम्बे समय तक भारत पर राज्य किया लेकिन उसे कभी मानसिक शान्ति न रही । ।
उसके मन में सबके प्रति घोर अविश्वास था । वह अनेकों को मारकर या सताकर शहंशाह बना था इसलिए सभी को अपने शत्रु के रूप में देखता था । वह हमेशा दमन से काम लेता रहा , उसे यही डर रहता था कि न जाने किस और से कोई क्रांति और कटुता का ज्वालामुखी फूट पड़े उसका यही अविश्वास , यह डर ही मुग़ल साम्राज्य के अंत का कारण बना ।
उसके मन में सबके प्रति घोर अविश्वास था । वह अनेकों को मारकर या सताकर शहंशाह बना था इसलिए सभी को अपने शत्रु के रूप में देखता था । वह हमेशा दमन से काम लेता रहा , उसे यही डर रहता था कि न जाने किस और से कोई क्रांति और कटुता का ज्वालामुखी फूट पड़े उसका यही अविश्वास , यह डर ही मुग़ल साम्राज्य के अंत का कारण बना ।
No comments:
Post a Comment