जीवन के इस महासमर में तनाव से गुजरते हुए यदि शांति चाहिए तो ' गीता ' का ज्ञान जरुरी है l संघर्ष और चुनौतियां तो जीवन में रहेंगी ही , इसलिए प्रतिकूलताओं में जीवन जीना सीखना चाहिए l
हमारे जीवन में जो परेशानियाँ आती हैं उन्हें गीता ' अवसर ' का नाम देती है l यही अवसर व्यक्ति के जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाता है और इस अवसर के चूक जाने पर व्यक्ति वहीँ का वहीँ खड़ा रह जाता है l
गीता हमें असफलताओं में सफलता का मार्ग दिखाती है , अवसाद से निकालने का कार्य करती है और हमारे जीवन संबंधों को भी निखारती है l हम अपने जीवन में किसी भी क्षण उत्तेजित व दुःखी न हों और सदैव ईश्वर की शरण में रहें l ईश्वर की शरण का मतलब कर्महीन होना नहीं है l हम ईश्वरीय व्यवस्था को समझें , उस पर विश्वास रखें l आंतरिक रूप से शान्त और बाहरी जीवन में क्रियाशील बने , कर्मयोगी बने l हमारी सोच सकारात्मक हो l हर कष्ट और परेशानी में , कहीं न कहीं एक सुख छुपा होता है , हम उसी सुख की अनुभूति कर मन को शांत रखें l यह सकारात्मक सोच ही हमारे जीवन को सफलता की ऊँचाइयों पर ले जाएगी l
हमारे जीवन में जो परेशानियाँ आती हैं उन्हें गीता ' अवसर ' का नाम देती है l यही अवसर व्यक्ति के जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाता है और इस अवसर के चूक जाने पर व्यक्ति वहीँ का वहीँ खड़ा रह जाता है l
गीता हमें असफलताओं में सफलता का मार्ग दिखाती है , अवसाद से निकालने का कार्य करती है और हमारे जीवन संबंधों को भी निखारती है l हम अपने जीवन में किसी भी क्षण उत्तेजित व दुःखी न हों और सदैव ईश्वर की शरण में रहें l ईश्वर की शरण का मतलब कर्महीन होना नहीं है l हम ईश्वरीय व्यवस्था को समझें , उस पर विश्वास रखें l आंतरिक रूप से शान्त और बाहरी जीवन में क्रियाशील बने , कर्मयोगी बने l हमारी सोच सकारात्मक हो l हर कष्ट और परेशानी में , कहीं न कहीं एक सुख छुपा होता है , हम उसी सुख की अनुभूति कर मन को शांत रखें l यह सकारात्मक सोच ही हमारे जीवन को सफलता की ऊँचाइयों पर ले जाएगी l
No comments:
Post a Comment