मानवीय मूल्यों के पतन के कारण ही आज धरती पर युद्ध , बहशीपन , शोषण , उत्पीड़न की घटनाएँ बढ़ी हैं l शिक्षा के साथ नैतिकता का समन्वय जरुरी है क्योंकि नैतिक व्यक्ति संवेदनशील होता है , वह कभी मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करता l
आज व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख - सुविधा एवं समृद्धि के नाम पर बहुत कुछ है , ज्ञान - कौशल की भी उसमे कमी नहीं , किन्तु नैतिक मूल्यों की कसौटी पर स्थिति दिवालियेपन की है l नैतिकता का अस्तित्व सरस्वती नदी की तरह विलुप्त हो गया है l
नैतिकता एवं मूल्यहीनता के साये में पल रही पीढ़ी से कोई भी राष्ट्र व संस्कृति अपने को गौरवान्वित करने की उम्मीद कैसे कर सकता है ? इलेक्ट्रोनिक संचार माध्यमों ने बच्चों और युवा मस्तिष्क को अराजक और अनैतिक बनाने का काम किया है l इसने मस्तिष्क के उस हिस्से जिसे
' एनिमल ब्रेन ' अर्थात पशु मन कहा जाता है , जगा दिया है l ऐसे में अपराध , अत्याचार , आतंक व अराजकता से समाज का उत्पीड़न स्वाभाविक है l
विश्व में सुख - शांति के लिए जरुरी है कि राष्ट्र अपने संसाधनों का एक बड़ा भाग नई पीढ़ी के शारीरिक , मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ युवा पीढ़ी और प्रौढ़ - पीढ़ी को भी मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने और जीवन जीना सिखाने में नियोजित करे l स्वयं के आचरण से दी जाने वाली शिक्षा ही प्रभावी होती है l
आज व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख - सुविधा एवं समृद्धि के नाम पर बहुत कुछ है , ज्ञान - कौशल की भी उसमे कमी नहीं , किन्तु नैतिक मूल्यों की कसौटी पर स्थिति दिवालियेपन की है l नैतिकता का अस्तित्व सरस्वती नदी की तरह विलुप्त हो गया है l
नैतिकता एवं मूल्यहीनता के साये में पल रही पीढ़ी से कोई भी राष्ट्र व संस्कृति अपने को गौरवान्वित करने की उम्मीद कैसे कर सकता है ? इलेक्ट्रोनिक संचार माध्यमों ने बच्चों और युवा मस्तिष्क को अराजक और अनैतिक बनाने का काम किया है l इसने मस्तिष्क के उस हिस्से जिसे
' एनिमल ब्रेन ' अर्थात पशु मन कहा जाता है , जगा दिया है l ऐसे में अपराध , अत्याचार , आतंक व अराजकता से समाज का उत्पीड़न स्वाभाविक है l
विश्व में सुख - शांति के लिए जरुरी है कि राष्ट्र अपने संसाधनों का एक बड़ा भाग नई पीढ़ी के शारीरिक , मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ युवा पीढ़ी और प्रौढ़ - पीढ़ी को भी मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने और जीवन जीना सिखाने में नियोजित करे l स्वयं के आचरण से दी जाने वाली शिक्षा ही प्रभावी होती है l
No comments:
Post a Comment