' हिन्दी - दिवस ' की शुभ कामनाएं l 14 सितम्बर को ' हिन्दी - दिवस ' के रूप में मनाने की प्रथा का प्रचलन दक्षिण भारत के हिन्दी भक्त श्री रंगम रामस्वामी श्रीनिवास राघवन ने किया l हिन्दी - प्रचार का कार्य उन्होंने अपने घर से अपनी पत्नी को हिन्दी सिखाकर आरम्भ किया l दक्षिण भारत में पैदा होकर भी हिन्दी - प्रचार के काम को उन्होंने अपनी इकलौती पुत्री के ब्याह की तरह पूरे रस व दायित्व से सम्पादित किया l उनका पूरा परिवार इस पवित्र कार्य में समर्पित रहा l वे बाद में राघवन जी के नाम से विख्यात हुए l
No comments:
Post a Comment