सामान्य जनता श्रेष्ठ लोगों का अनुकरण करती है l उनके द्वारा कही गई बात को मानती है l जो कुछ वे कहते हैं , यदि उसको अपने आचरण से भी प्रस्तुत करें तो सामान्य जनता उनकी कही गई बात को हृदय से स्वीकार करती है l यही बात उनके द्वारा प्रयोग में लाई गई वस्तुओं के सम्बन्ध में है , इसलिए विज्ञापन और प्रचार द्वारा कंपनी अपनी वस्तु को श्रेष्ठ बताने का प्रयास करती हैं l जीवन रक्षक दवाइयां या वैक्सीन वास्तव में कितनी उपयोगी हैं , श्रेष्ठ लोग और जिसने इसका अविष्कार किया , उसके लिए वित्त व्यवस्था की , प्रबंध किया वे जनता के सामने स्वयं पर और अपने परिवार पर उनका उपयोग कर के बताएं , तो उसका प्रभाव अमिट होगा , ऐतिहासिक होगा , युगों तक याद रखा जायेगा l हमारे आयुर्वेदिक औषधि और प्राकृतिक चिकित्सा में काम आने वाली जड़ी - बूटियों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता , वे फायदा ही करती हैं , पुरानी भी हो जाएँ तो भी उनसे जीवन को खतरा नहीं होता l लेकिन ऐलोपैथी में यह गुण नहीं है l
हर चिकित्सा पद्धति की अपनी विशेषताएं हैं l स्वस्थ होने के लिए विश्वास जरुरी है l
हर चिकित्सा पद्धति की अपनी विशेषताएं हैं l स्वस्थ होने के लिए विश्वास जरुरी है l
No comments:
Post a Comment