पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी लिखते हैं ----- ' धनी होने में बुराई नहीं है l बुरा है यह समझना कि धन अपने साथ हर सुख - सुविधा का साधन लेकर आएगा , क्योंकि ऐसा होना संभव नहीं है l व्यक्ति चाहे कितना भी धनी हो , लेकिन ख़ुशी , शान्ति और प्रेम के लिए उसे अलग से प्रयास करने होंगे l '
मशहूर हास्य अभिनेता चार्ली चैपलिन का बचपन अभावों में व्यतीत हुआ , लेकिन बाद में बहुत अमीर होते हुए भी उन्होंने हमेशा यह याद रखा कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता l अमेरिका के प्रसिद्ध उद्दोगपति ऐंड्र्यू कारनेगी ने ब उन्होंने हुत पैसा कमाने के बाद भी अपना सारा धन गरीबों के लिए पुस्तकालय बनाने में खरच कर दिया l अमेरिका के चौथाई से ज्यादा सार्वजनिक पुस्तकालय कारनेगी के दान से ही खड़े हो पाए l बाद में उन्होंने एक साक्षात्कार में यह कहा भी था कि उन्हें जीवन में सबसे ज्यादा संतोष दुनिया का सर्वाधिक अमीर बनने में नहीं , बल्कि गरीबों के लिए पुस्तकालय बनाने से मिला l
No comments:
Post a Comment