धृतराष्ट्र ने विदुर से पूछा --- " क्या कारण है कि सभी सौ वर्ष की आयु नहीं जी पाते l जरा एवं व्याधि से उससे पूर्व ही वे काल - कवलित हो जाते हैं ? " विदुर जी ने तब नीति का एक सूक्त कहा , जिसका भावार्थ है ----- ' अत्यंत अभिमान , अधिक बोलना , त्याग का अभाव , क्रोध , अपना ही अपना भरण - पोषण करने की चिंता , स्वार्थपरता और मित्रद्रोह ----- ये छह तीखी तलवारें हैं , जो देहधारियों की आयु को काटती हैं l ये ही मनुष्यों का वध करती हैं , मृत्यु नहीं l फिर वे बोले ---- " हे राजन ! जो इन छह बातों से बचकर रहेगा , निश्चय ही वह सौ वर्ष की आयु तक जी सकेगा l "
No comments:
Post a Comment