कलकत्ता बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा देने एक युवक पहुंचा l परीक्षा भवन में उससे पूछा गया --- " क्या आप हमारे प्रश्नों के लिए तैयार हैं ? " युवक ने उत्तर दिया - - " जी हाँ ! " तब परीक्षकों ने अंग्रेजी में पूछा ---- " स्कूल मास्टर और स्टेशन मास्टर में क्या अंतर है ? " उस विद्दार्थी ने अंग्रेजी में कहा ---- " दि स्कूल मास्टर ट्रेन्स दि माइंड , व्हाइल दि स्टेशन मास्टर माइंड्स दि ट्रेन्स l " परीक्षक इस अर्थपूर्ण उत्तर कि ' एक अध्यापक मस्तिष्क को संचालित करता है , जबकि स्टेशन मास्टर गाड़ियों ( ट्रेनों ) को ' से बहुत प्रभावित हुए l वह युवक थे श्री सुभाषचंद्र बोस l
No comments:
Post a Comment