प्रजातंत्र जब असफल होता है तो उसका स्थान तानाशाही ले लेती है l प्रजातंत्र में सफल सरकार वह है जो भय और गरीबी से जनता को बचा सके अन्यथा लोग सब्र खो बैठेंगे और गृहयुद्ध जैसी स्थिति में तानाशाही उठ खड़ी होती है l प्रजातंत्र की सफलता ऐसी सशक्त सरकार पर निर्भर है जो जनता के हितों की रक्षा कर सके l ऐसी सरकार बना सकने के लिए सशक्त और सजग जनता का होना आवश्यक है l वस्तुत: जाग्रत जनता ही प्रजातंत्र को सफल बनाती है और वही उसका लाभ लेती है l
No comments:
Post a Comment