संत कबीर अध्यात्म के मूल तत्वों की बातें करते थे और किसी एक धर्म का प्रचार नहीं करते थे l उनके उपदेशों में चित्त -शुद्धि , लोक -कल्याण , आत्मपरिष्कार , सामाजिक सद्भाव , कुरीति उन्मूलन जैसे विषय रहते थे l किसी ने उनके विरुद्ध बादशाह सिकंदर लोदी से शिकायत कर दी l बादशाह ने उनको बेड़ियों से जकड़कर गंगा में डुबो देने का आदेश दिया और कहा कि यदि कबीर अपनी शिक्षाएं बदल दें तो उन्हें माफ़ किया जा सकता है l कबीर ने डूब जाने का निश्चय किया , पर उन्हें डुबाने वाली जंजीरें खुद खुल गईं और वे किनारे आ लगे l बादशाह को जब ये पता चला तो उसने लज्जित होकर संत कबीर से क्षमा मांगी l यदि उद्देश्य ऊँचे हों तो मनुष्य की रक्षा करने स्वयं भगवान आते हैं l
No comments:
Post a Comment