' कोई भी परिवर्तन बड़ा हो या छोटा हो या बड़ा विचारों के रूप में ही जन्म लेता है । मनुष्य और समाज की विचारणा तथा धारणा में जब तक परिवर्तन नहीं आता तब तक सामाजिक परिवर्तन भी असंभव ही है '
विचारों के बीज साहित्य के हल से ही बोये जा सकते हैं । '
विचारों की शक्ति अन्य सारी शक्तियों और सत्ताओं को पराजित कर मानव ह्रदय पर अखण्ड आरूढ़ होती है ।
टामस पेन ने सबसे पहले अमरीका की स्वतंत्रता का प्रस्ताव किया था । उनके विचारों का प्रभाव न केवल इंगलैंड और अमरीका पर पड़ा , बल्कि उनकी पुस्तकों का अनुवाद फ्रेंच और स्पेनिश आदि भाषाओँ में हुआ , जिससे उनके विचार पूरे यूरोप में फैल गए , जिससे अनेक देशों में स्वतंत्रता की लहर फैलने लगी ।
विचारों के बीज साहित्य के हल से ही बोये जा सकते हैं । '
विचारों की शक्ति अन्य सारी शक्तियों और सत्ताओं को पराजित कर मानव ह्रदय पर अखण्ड आरूढ़ होती है ।
टामस पेन ने सबसे पहले अमरीका की स्वतंत्रता का प्रस्ताव किया था । उनके विचारों का प्रभाव न केवल इंगलैंड और अमरीका पर पड़ा , बल्कि उनकी पुस्तकों का अनुवाद फ्रेंच और स्पेनिश आदि भाषाओँ में हुआ , जिससे उनके विचार पूरे यूरोप में फैल गए , जिससे अनेक देशों में स्वतंत्रता की लहर फैलने लगी ।
No comments:
Post a Comment