आज की पढ़ाई एक तरह से स्मृति परीक्षण है l जिस बच्चे की मेमोरी जितनी अधिक है वह उतना ही अच्छा विद्दार्थी है l इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाता कि वह कितना प्रतिभावान है l
माता - पिता का भी यह दायित्व है कि वे कहानियों के माध्यम से , खेल के माध्यम से बच्चों को अच्छी बातें सिखाएं l जब वे पढ़ना सीख जाएँ तो उन्हें रामायण , महाभारत , गीता जैसे धार्मिक ग्रन्थ , शिक्षाप्रद कहानियां पढ़ने के लिए प्रेरित करें l इससे उनके अन्दर अच्छे संस्कारों का उदय होगा और वे जीवन जीना सीखेंगे l
माता - पिता का भी यह दायित्व है कि वे कहानियों के माध्यम से , खेल के माध्यम से बच्चों को अच्छी बातें सिखाएं l जब वे पढ़ना सीख जाएँ तो उन्हें रामायण , महाभारत , गीता जैसे धार्मिक ग्रन्थ , शिक्षाप्रद कहानियां पढ़ने के लिए प्रेरित करें l इससे उनके अन्दर अच्छे संस्कारों का उदय होगा और वे जीवन जीना सीखेंगे l
No comments:
Post a Comment