जो परिस्थितियों को सकारात्मक अवसर के रूप में देखते हैं , वे प्रसन्नतापूर्वक उनका सामना कर पाते हैं , जबकि इन्हें प्रतिकूलताओं के रूप में देखने वाले , व्यर्थ की चिंता में अपने समय व शक्ति को नष्ट कर दुःखी ही रहते हैं l एक प्रसंग है ---- एक दिन एक शिष्य ने अपने गुरु से कहा ----- " गुरुदेव ! एक व्यक्ति ने आश्रम के लिए गाय भेंट की है l "
गुरु ने कहा --- " अच्छा हुआ , दूध पीने को मिलेगा l "
एक सप्ताह बाद फिर शिष्य ने गुरु से आकर कहा ---- " गुरूजी ! जिस व्यक्ति ने गाय दी थी , वह अपनी गाय वापस ले गया l "
गुरु ने कहा --- " अच्छा हुआ ! गोबर उठाने के झंझट से मुक्ति मिली l "
बदलती परिस्थितियों के साथ सकारात्मकता बनाये रखना ही जीवन में सफलता का एकमात्र सूत्र है l
गुरु ने कहा --- " अच्छा हुआ , दूध पीने को मिलेगा l "
एक सप्ताह बाद फिर शिष्य ने गुरु से आकर कहा ---- " गुरूजी ! जिस व्यक्ति ने गाय दी थी , वह अपनी गाय वापस ले गया l "
गुरु ने कहा --- " अच्छा हुआ ! गोबर उठाने के झंझट से मुक्ति मिली l "
बदलती परिस्थितियों के साथ सकारात्मकता बनाये रखना ही जीवन में सफलता का एकमात्र सूत्र है l
No comments:
Post a Comment