' लक्ष्मी कमल पर आसीन हैं । कमल विवेक का प्रतीक है । सद्बुद्धि का उजाला ही समृद्धि को सुरक्षित और विकसित करने का आधार है । '
अमेरिका के सुप्रसिद्ध धन कुबेर --- हेनरी फोर्ड ने एक बार कहा था ----- " धन कुबेर होने पर भी मुझे जीवन में सुख नहीं है । जब मैं अपने लम्बे - चौड़े कारखाने में मजदूरों को रुखा - सूखा और बिना स्वाद का भोजन बड़ी उत्सुकता और प्रसन्नता के साथ करते हुए देखता हूँ तो उन पर मुझे ईर्ष्या होती है , तब मेरा जी चाहता है कि काश ! मैं धन कुबेर होने की अपेक्षा एक साधारण मजदूर होता । "
स्वास्थ्य की स्थिरता और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सब प्रकार की सम्पतियाँ उपार्जित करने का प्रयत्न करना चाहिए ।
' संसार में जिन्हें जीवन के अनेक आनन्दों का उपभोग करने की इच्छा है उन्हें शक्तियों के अनुचित अपव्यय से बचने का प्रयत्न करना चाहिए । किसी प्रलोभन के आकर्षण में पड़कर जो लोग अपनी शारीरिक और मानसिक शक्तियों को अपव्यय करके गँवा देते हैं वे अंत में पछताते हैं , तब सारी सम्पतियाँ मिलकर भी उन्हें वह आनंद नहीं दे सकतीं जो स्वस्थ रहने पर अनायास ही मिल सकती हैं ।
अमेरिका के सुप्रसिद्ध धन कुबेर --- हेनरी फोर्ड ने एक बार कहा था ----- " धन कुबेर होने पर भी मुझे जीवन में सुख नहीं है । जब मैं अपने लम्बे - चौड़े कारखाने में मजदूरों को रुखा - सूखा और बिना स्वाद का भोजन बड़ी उत्सुकता और प्रसन्नता के साथ करते हुए देखता हूँ तो उन पर मुझे ईर्ष्या होती है , तब मेरा जी चाहता है कि काश ! मैं धन कुबेर होने की अपेक्षा एक साधारण मजदूर होता । "
स्वास्थ्य की स्थिरता और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सब प्रकार की सम्पतियाँ उपार्जित करने का प्रयत्न करना चाहिए ।
' संसार में जिन्हें जीवन के अनेक आनन्दों का उपभोग करने की इच्छा है उन्हें शक्तियों के अनुचित अपव्यय से बचने का प्रयत्न करना चाहिए । किसी प्रलोभन के आकर्षण में पड़कर जो लोग अपनी शारीरिक और मानसिक शक्तियों को अपव्यय करके गँवा देते हैं वे अंत में पछताते हैं , तब सारी सम्पतियाँ मिलकर भी उन्हें वह आनंद नहीं दे सकतीं जो स्वस्थ रहने पर अनायास ही मिल सकती हैं ।
No comments:
Post a Comment